राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ने झाबुआ जिले के प्रसिद्ध श्रगेश्वर महातीर्थ पहुंचकर महाकाल राजा के किए दर्शन | Rashtriy Mukhy mahasachiv ne jhabua jile ke prasiddh shrageshwar mahatirth

राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ने झाबुआ जिले के प्रसिद्ध श्रगेश्वर महातीर्थ पहुंचकर महाकाल राजा के किए दर्शन

संगठन के सदस्यों ने साफा बांधकर किया अभिनंदन

राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ने झाबुआ जिले के प्रसिद्ध श्रगेश्वर महातीर्थ पहुंचकर महाकाल राजा के किए दर्शन

झकनावदा (राकेश लछेटा) - राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ रविंद्र जी मिश्रा वह राष्ट्रीय पी आर ओ एस एस शुक्ला का मुंबई महानगरी से मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रगेश्वर महादेव  पहुंचे ।जहां उन्होंने माही नदी के पवित्र जल से पवित्र होकर बाबा महाकाल एवं श्री श्री 1008 महंत श्री काशी गिरी जी महाराज की प्रतिमा के दर्शन वंदन की। जहां मध्य प्रदेश टीम के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन व प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट ने अतिथि द्वय का पुष्पमाला उपहार भेंट कर सम्मान किया। तत्पश्चात अतिथि द्वय ने सभी सदस्यों की एक बैठक आयोजित की जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के द्वारा किए गए कार्यों एवं आगामी योजना के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात इंदौर संभाग उपाध्यक्ष नीलेश परमार, झाबुआ जिला अध्यक्ष रवि सोलंकी, झाबुआ महिला सेल जिला अध्यक्ष चेतना चौहान ,धार के जिलाध्यक्ष गोविंद बर्फा (गोलू) व पेटलावद तहसील गोपाल चोयल ,श्रीमती गायत्री राठौर ,जमनालाल चौधरी ने राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ रविंद्र जी मिश्रा राष्ट्रीय पीआरओ एसएस शुक्ला प्रदेश प्रभारी  कीर्तिश जैन, प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट  एवं संभागीय सदस्य अरविंद राठौर, संभागीय सचिव गोपाल विश्वकर्मा का  पुष्पमाला एवं साफा साल व उपहार  भेट कर सम्मान किया गया। तत्पश्चात अरविंद राठौर द्वारा श्रगेश्वर महादेव तीर्थ के प्राचीन इतिहास की जानकारी यदि वह बताया कि उक्त तीर्थ इस हेतु सुप्रसिद्ध है। कि यहां प्राचीन समय में एक ऋषि मुनि के सिंघ  थे व वह इस नदी के पवित्र जल में स्नान करने आए तो उनका सिंघ गल गया था ।तब से ही इस तीर्थ का नाम श्रगेश्वर महादेव तीर्थ रखा गया।

राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ने झाबुआ जिले के प्रसिद्ध श्रगेश्वर महातीर्थ पहुंचकर महाकाल राजा के किए दर्शन

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News