गीतों और नाटकों के माध्यम से किया जा रहा ‘इन्द्रधनुष अभियान’ का प्रचार-प्रसार | Geeto or natko ke madhyam se kiya ja rha indradhanush abhiyan

गीतों और नाटकों के माध्यम से किया जा रहा ‘इन्द्रधनुष अभियान’ का प्रचार-प्रसार

उज्जैन (रोशन पंकज) - मुख्य चिकित्सा एवं सवास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल द्वारा जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय सघन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान 2.0 के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान का प्रचार-प्रसार गीतों और नाटकों के माध्यम से किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर आयोजन संस्था भारती कला मण्डल के द्वारा सिविल अस्पताल जीवाजीगंज के अन्तर्गत पीपलीनाका चौराहे पर सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें श्री अनिल भारती, श्री विष्णुसिंह बैस, श्री देवीलाल, श्री बद्रीलाल सहित अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान के सम्बन्ध में जागरूकता प्रदान की। उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इन्द्रधनुष अभियान के प्रचार-प्रसार के लिये गीत नाटक आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post