श्रमिकों के बच्चों के लिये विदेश में पढ़ाई का सुनहरा अवसर, शासन द्वारा नि:शुल्क शिक्षा योजना प्रारम्भ | Shramik ke bachcho ke liye videsh main padai ka suhara awsar

श्रमिकों के बच्चों के लिये विदेश में पढ़ाई का सुनहरा अवसर, शासन द्वारा नि:शुल्क शिक्षा योजना प्रारम्भ

उज्जैन (रोशन पंकज) - सहायक श्रमायुक्त श्रीमती मेघना भट्ट द्वारा जानकारी दी गई कि मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण मण्डल द्वारा पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों की सन्तानों के लिये विदेश अध्ययन हेतु नि:शुल्क शिक्षा योजना प्रारम्भ की गई है। इसमें पात्र हितग्राहियों का राज्य स्तरीय समिति द्वारा चयन किया जायेगा। इसमें हिताधिकारी को विगत पांच वर्षों से लगातार वैध परिचय पत्रधारी होना आवश्यक है।

इस योजना के तहत विदेश में स्थित मान्यता प्राप्त संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये प्रतिवर्ष अधिकतम 50 छात्र-छात्राओं को विदेश अध्ययन हेतु सहायता राशि प्रदान की जायेगी। विदेशों में दो वर्ष तक स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम/शोध उपाधि (पीएचडी) हेतु छात्रवृत्ति एवं अन्य लाभ देय होगा। अध्ययन कोर्स एमबीए के लिये यूएसए, कनाडा विश्वविद्यालयों में अध्ययन हेतु टीओआई, एफएल ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके में अध्ययन के लिये आईईएलटीएस/पीटीआई/सीई/एलपीआईपी प्रवेश परीक्षा कनाडा में अध्ययन के लिये सीएई या सीपीई यूके में अध्ययन के लिये अनिवार्य होगी।
इसी प्रकार एमएस के लिये स्टेण्डर्डडाइज्ड टेस्ट जीआरई और देश-विदेश में भाषा सम्बन्धी परीक्षा उत्तीर्ण होने पर ही सहायता का लाभ देय होगा। इसके अलावा विधि संकाय, इंजीनियरिंग और अन्य कोर्सेस के लिये राज्य स्तरीय समिति द्वारा चयनित मानक युनिवर्सिटी से प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त सहायता राशि का लाभ दिया जायेगा। योजना के अन्तर्गत वित्तीय सहायता अधिकतम 40 हजार यूएस डॉलर, निर्वाह भत्ता अधिकतम 10 हजार यूएस डॉलर, वीज़ा, विमान किराया आदि प्रतिपूर्ति होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post