कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं
उज्जैन (रोशन पंकज) - चीन के हुवई राज्य के वुहान शहर में एक नये प्रकार के कोरोना वायरस से निमोनिया के प्रकरण पाये गये हैं। उज्जैन जिले में इस वायरस से पीड़ित कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया है। बीमारी के बारे में किसी तरह की अफवाहों से किसी भी नागरिक को डरने की आवश्यकता नहीं है। ऐहतिहात के तौर पर चीन से यात्रा कर लौटे हुए व्यक्तियों की जांच की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुरूप जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं को सतर्क कर दिया गया है।
Tags
dhar-nimad