गायत्री शक्ति पीठ की स्थापना दिवस के अवसर पर निःषुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - गायत्री शक्तिपीठ के बीसवें स्थापना दिवस के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ द्वारा निःषुल्क रोग निदान षिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर सुरेषचंद वर्मा ने कहा कि इस षिविर से अनेक लोग लाभान्वित होगे। गायत्री परिवार का समाजसेवा के लिए यह अच्छा प्रयास है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रकाष ढोके ने कहा की ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का यह तरीका प्रंसशनीय है। शक्तिपीठ के व्यवस्थापक संतोष वर्मा ने कहा कि गायत्री परिवार के सप्त आंदोलनों में से एक स्वास्थ्य संवर्धन आंदोलन के अंतर्गत यह षिविर आयोजित किया गया। जिससे जनमानस को स्वास्थ्य का लाभ हो सके साथ ही आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों के प्रति लोगों की जागरूकता एवं रूझान बढ़े। रोग निदान षिविर में हौम्योपैथी चिकित्सा डाॅ. जितेन्द्र मकवाना तथा आयुर्वेदिक चिकित्सक डाॅ. अरूण सराफ एवं प्रवीण डावर, रामसिंह तोमर द्वारा स्वास्थ सेवाएं प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम में सभी धर्मोे के लगभग 250 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवा षिविर का लाभ लिया। उक्त कार्यक्रम में गायत्री परिवार प्रमुख ट्रस्टी रणछोड़ राठौर, बद्रीलाल राठौर, जगदीष राठौर, रतनभाई माली, वीरेन्द्रसिंह बघेल, आरएस गवले, डाॅ. प्रदीप कनेष, दीपक राठौर, भूरसिंह भिंडे, प्रतीक राठौर एवं समस्त महिला मंडल की बहने उपस्थित रही।
Tags
jhabua