गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया जायेगा | Gantantra divas ke awsar pr gram sabhao ka charanbadh aayojan

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया जायेगा
उज्जैन (रोशन पंकज) - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख ने जानकारी दी कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन प्रत्येक ग्राम में किया जायेगा।

​इस सम्बन्ध में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। कलेक्टर द्वारा प्रत्येक ग्राम सभा के समुचित आयोजन के लिये एक शासकीय कर्मचारी को नोडल अधिकारी के रूप में नाम निर्दिष्ट किया जायेगा। ग्राम सभा आयोजन की सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल और सम्बन्धित ग्राम के सहज दृश्य स्थान पर चस्पा करने और ग्राम सभा आयोजन की सम्बन्धित ग्राम में मुनादी कराई जाने के निर्देश दिये गये हैं।

​सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश हैं कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के सम्बन्ध में एजेण्डा बिंदुओं के साथ ग्राम सभा के लिये निर्धारित स्थाई तथा स्थानीय कार्य सूची (एजेण्डा) के अलावा अतिरिक्त विषयों को भी शामिल किया जाये।

​अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्राम सभा के लिये नोडल अधिकारी रहेंगे तथा सीईओ जनपद पंचायत ग्राम सभा के लिये सहायक नोडल अधिकारी रहेंगे और अपने अधीनस्थ अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर आदेश की प्रति जिला पंचायत कार्यालय को प्रेषित करेंगे। ग्राम सभा में पटवारी अनिवार्यत: उपस्थित रहकर ग्राम सभा की कार्यवाही पूर्ण करेंगे। ग्राम पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक के साथ समस्त मैदानी अमला ग्राम सभा के लिये अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेगा। ग्राम सभाओं के आयोजन एवं की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन सीईओ जनपद पंचायत अगले तीन दिनों में अनिवार्यत: प्रस्तुत करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post