शाला प्रबंधन समिति की बैठक सहप्रशिक्षण का आयोजन किया गया
तिरला (बगदिराम चौहान) - आज दिनांक 25/01/2020 को शाला प्रबंधन समिति की बैठक सहप्रशिक्षण का आयोजन शा. प्राथमिक विद्यालय तिरला मेंं आयोजन किया गया। जिसमें शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री महोदय व स्कूल शिक्षामंत्री महोदय के संदेश का वाचन किया गया। तत्पश्चात समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई गई ।सभी सदस्यों का परिचय किया गया एवं समिति के सम्बन्ध में अनेक अधिकार व कर्तव्य के सम्बन्ध में जानकारी दी गई । शाला के प्र .अ. ( सचिव ) द्वारा समिति के समस्त सदस्यों का स्वागत किया गया।
इसी प्रकार शाला प्रबंधन समिति की बैठक सहप्रशिक्षण का आयोजन शा. बालक मा. विद्यालय तिरला मेंं आयोजन किया गया। इस में भी शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री महोदय व स्कूल शिक्षामंत्री महोदय के संदेश का वाचन किया गया व समिति के सदस्यो को व पालकों के छात्रों को नियमित स्कूल भेजने का आग्रह किया गया । और साथ ही 5 वीं व 8 वीं की बोर्ड परीक्षा होने की जानकारी दी गई ।
Tags
dhar-nimad