उपभोक्ता अधिकारों पर स्कूलों में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी | Upbhokta adhikaro pr schoolo main poster evam nibandh pratiyogita

उपभोक्ता अधिकारों पर स्कूलों में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी
उज्जैन (रोशन पंकज) - उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागृति उत्पन्न करने एवं छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शालाओं में राज्य स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतिस्पर्धा में प्रथम पुरस्कार छह हजार रुपये, द्वितीय चार हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार दो हजार रुपये एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू ने जिला शिक्षा अधिकारी से 6 फरवरी तक उक्त पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता करवाये जाने का आग्रह किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post