गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय तरीके से मनाने के निर्देश | Gantantr divas samaroh garimamay tarike se manane ke nirdesh

गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय तरीके से मनाने के निर्देश

कलेक्टर ने मुख्य समारोह के लिये जिम्मेदारियां सौंपी

फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को

उज्जैन (रोशन पंकज) - गणतंत्र दिवस के अवसर पर उज्जैन जिले में सभी तहसील मुख्यालयों पर तथा उज्जैन शहर में मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर ध्वजारोहण किया जायेगा। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में निर्देश दिये हैं कि सभी शासकीय कार्यालयों में प्रात: 7 से 8 के बीच 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को ध्वजारोहण किया जाये एवं राष्ट्रीय गान गाया जाये। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर प्रात: 9 बजे से आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। सभी शिक्षण संस्थाओं में सांस्कृतिक महत्व के कार्यक्रम, खेलकूद का आयोजन किये जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने निर्देश दिये हैं कि मुख्य समारोह में परेड ग्राउण्ड की सामान्य व्यवस्था, बैरिकेट्स, अतिथियों हेतु सोफासेट आदि की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा की जाये। ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ईएण्डएम द्वारा की जायेगी। समारोह स्थल पर सोफे, सेन्टर टेबल आदि लोक निर्माण विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा तथा कुर्सियों एवं टेन्ट की व्यवस्था नगर पालिक निगम द्वारा की जायेगी। समारोह के सलामी परेड में राष्ट्रीय धुन बजाने, मार्चपास्ट, एसएएफ, डीएफ, पीटीएस, होमगार्ड्स एवं 24 कोटवारों का दल, एनसीसी सीनियर, नवोदय विद्यालय तथा एनसीसी के अधिकारी रहेंगे। परेड की फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे होगी।
राष्ट्रीय ध्वज हेतु स्टेण्ड निर्माण तथा मंच सज्जा का कार्य लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा समन्वय के साथ किया जायेगा। मंच की साज-सज्जा उद्यानिकी विभाग एवं नगर पालिक निगम द्वारा संयुक्त रूप से की जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्पादित की जायेगी। मुख्य समारोह में कुल पांच सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे। इनमें बच्चों की संख्या 100 से 150 रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम 30 मिनिट के होंगे।
25 जनवरी की रात्रि से सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की व्यवस्था नगर निगम उज्जैन एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण व सेन्ट्रल जेल द्वारा की जायेगी। सभी विभाग अपने कार्यालयों पर रोशनी की व्यवस्था करेंगे। कोठी पैलेस पर लोक निर्माण विभाग ईएण्डएम एवं नजारत शाखा द्वारा की जायेगी। मुख्य समारोह में सभी प्रमुख विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं पर केन्द्रित झांकियां प्रदर्शित की जायेंगी। सभी झांकियां 25 जनवरी की शाम तक दशहरा मैदान पहुंच जाये, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों का सम्मान किया जायेगा। साथ ही विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहनस्वरूप प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। सभी विभागों से कहा गया है कि वे अपने-अपने विभागों से कर्मचारियों के नाम 19 जनवरी तक जिला पंचायत उज्जैन में प्रस्तुत करें। पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों के विषय में यह ध्यान रखा जाये कि चयनित व्यक्तियों के विरूद्ध कोई विभागीय जांच, शिकायत, लोकायुक्त प्रकरण आदि लम्बित न हो तथा विगत तीन वर्षों में उन्हें पुरस्कृत न किया गया हो।

Post a Comment

0 Comments