एक और गौशाला बनकर तैयार | Ek or goshala ban kr tayyar

एक और गौशाला बनकर तैयार
एक और गौशाला बनकर तैयार

उज्जैन (रोशन पंकज) - जनपद पंचायत खाचरौद में गौशाला निर्माण का कार्य तेजी से करते हुए एक और गौशाला ग्राम बेरछा में पूर्ण कर ली गई है। नागदा तहसील के ग्राम बेरछा में सौ निराश्रित गायों को रखने के लिये गौशाला निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इस गौशाला निर्माण कार्य में विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर एवं स्थानीय लोगों का जनसहयोग भी प्राप्त हुआ है।

एक और गौशाला बनकर तैयार

सत्ताईस लाख रुपये की राशि से ग्राम बेरछा में निर्मित की गई इस गौशाला में शीघ्र ही निराश्रित गायों को रखा जायेगा। इससे जहां निराश्रित गायों को एक स्थान मिलेगा, वहीं आसपास के किसानों को रात में अपनी फसल नष्ट हो जाने के भय से भी मुक्ति मिलेगी। यह गौशाला ऐसे स्थान पर बनाई गई है, जहां पर पर्याप्त गोचर भूमि उपलब्ध है। गायों को गर्मी में पानी मिलता रहे, इसके लिये बोरवेल भी लगाया गया है। गौशाला में भूसागृह एवं बछड़ों के लिये पृथक से शेड भी निर्मित किया गया है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पाल ने बताया कि गौशाला संचालन के लिये समिति गठित की जा रही है। गौशाला से निकलने वाले गोबर एवं गोमूत्र के समुचित उपयोग करने के लिये नाडेप एवं गोमूत्र का टेंक भी निर्मित कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर प्रदेश में प्रत्येक जनपद में चार गौशालाओं के निर्माण का कार्य हाथ में लिया गया है। एक ही डिजाईन की गौशालाओं का निर्माण पूरे जिलेभर में किया जा रहा है। उम्मीद है निकट भविष्य में जिले को निराश्रित गायों के कारण होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल जायेगी।

Post a Comment

0 Comments