जी एच रायसोनी विश्वविद्यालय मे होगा कृषि प्रदर्शनी उत्सव | G H raisoni vishv vidhyalay main hoga krishi pradarshani

जी एच रायसोनी विश्वविद्यालय मे होगा कृषि प्रदर्शनी उत्सव


सौसर (गयाप्रसाद सोनी) - जी एच रायसोनी विश्वविद्यालय साईंखेड़ा में आगामी बुधवार 8 जनवरी को कृषि प्रदर्शनी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इस कृषि महोत्सव में सौसर पांडुरना क्षेत्र के छात्र छात्राओं के द्वारा खेती को कैसे लाभ का धंधा बना सकते इस उद्देश्य को लेकर विभिन्न प्रकार के मॉडलों की प्रस्तुति भी की जाएगी चयनित मॉडल क पुरस्कार और रांशी से सम्मानित किया जाएगा,कृषि महोत्सव को लेकर यूनिवर्सिटी परिसर में भव्य रुप से तैयारियां की जा रही है, शुक्रवार को आयोजन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया,जिसमें, जीएच रायसोनी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार श्रीराम जोशी, एग्रीकल्चर प्रमुख डॉ केविद गवली,डॉ मीणा राजेश,रितेश वाघ ने बताया कि इस कृषि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य सौसर पांडुरना क्षेत्र के लोगों को खेती किसानी से आत्म निर्भर बनाना और उनके परिवार के साथ में क्षेत्र का विकास करना है,साथ ही युवाओं को खेती किसानी से रोजगार किस प्रकार से उपलब्ध कराया जा सकता है, रोजगार के नए अवसर कैसे उपलब्ध हो सकते हैं, यह मुख्य उद्देश्य है, आयोजन में लगभग सौसर पांडुरना क्षेत्र से 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं किसानों एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है,भारत में कृषि के विकास के कृषि क्षेत्र के स्थिर,यह दूसरी हरित क्रांति को प्राप्त करने के लिए जीएच रायसोनी विश्वविद्यालय साईंखेड़ा में पहली बार कृषि प्रदर्शनी बुधवार 8 जनवरी को आयोजित कर रहा है, आयोजन में जलवायु कृषि क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने और छात्र-छात्राओं के मॉडल को भी राशि एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post