जय जगत यात्रा दिल्ली से पदयात्रा करते हुए छिंदवाड़ा पहुंची
छिन्दवाडा (गयाप्रसाद सोनी) - जय जगत की यात्रा दिल्ली से पदयात्रा करते हुए, छिंदवाड़ा पहुंची ,जहां छिंदवाड़ा वासियों ने इनका भव्य स्वागत किया, यात्रा में साथ देश के लोग सम्मिलित हैं, और यात्रा का उद्देश्य की जन समस्या, गरीबी, पर्यावरण, किसान से संबंधित समस्या को लेकर पदयात्रा निकाली गई है- यात्रा जगह-जगह मुकाम करते हुए निकल रही है ,यात्रा मे सम्मिलित अतिथि का स्वागत करने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं छिन्दवाडा पहुंच रहे है।
Tags
chhindwada