अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद मनाएगा जैन सामयिक फेस्टिवल
पूरे विश्व में एक समय में विश्व मैत्री के लिये जैन समाज करेंगे एक सामयिक
थांदला (कादर शेख) - नववर्ष का प्रारम्भ आध्यात्म के साथ प्रारम्भ हो तथा संपूर्ण जैन समाज में ही नही अपितु पूरे विश्व में समरसता की भावना बड़े इस उद्देश्य से पूरा जैन समाज एक दिन एक साथ एक स्थान पर अपनी-अपनी विधि व क्रिया के अनुसार एक सामायिक व महामंत्र का जाप करेगा। जैन सामयिक फेस्टिवल के तहत विश्व मैत्री की भावना के साथ सामयिक उत्सव का आव्हान अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा किया गया है। थांदला तेरापंथ महासभा के अध्यक्ष अरविंद रुनवाल, स्थानकवासी जैन श्री संघ के अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, मूर्तिपूजक श्री संघ के अध्यक्ष कमलेश जैन (दायजी), दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अरुण कोठारी ने सकल जैन समाज से आह्वान किया है कि आगामी 5 जनवरी रविवार 2020 को स्थानीय आजाद चौक स्थित पौषध भवन पर आकर प्रातः 9:00 से 10:00 बजे एक सामयिक करें। इस अवसर पर थांदला विराजित साध्वी मंडल मधुर व्याख्यानी पूजा श्री अनुपमशीलाजी महाराज साहब, पूज्या श्री निखिलशीलाजी महाराज साहब आदि ठाणा - 11 के दर्शन, वन्दन, मंगल प्रवचन व मांगलिक का लाभ भी मिलेग। उक्त जानकारी संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने दी।
Tags
jhabua