फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत सायकल रैली | Fit india karyakram ke tahat cycle raily

फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत सायकल रैली

उज्जैन (रोशन पंकज) - फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 18 जनवरी को प्रत्येक विकास खण्ड एवं जिला मुख्यालय पर सायकल रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन शहर में प्रात: 7.30 बजे कोठी पैलेस से टॉवर चौराहा होते हुए दशहरा मैदान तक सायकल रैली आयोजित की गई है। इसी तरह की रैलियां विकास खण्ड स्तर पर भी आयोजित होंगी। नेहरू युवा केन्द्र के प्रभारी ने युवा-युवतियों, छात्र-छात्राओं, समाजसेवी संगठनों से आव्हान किया है कि वे रैली में सम्मिलित होकर अपना योगदान दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post