मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के तहत गणतंत्र दिवस पर विशेष भोज | Madhyan bhoja karyakram ke tahat gantantr divas pr vishesh bhoj

मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के तहत गणतंत्र दिवस पर विशेष भोज

उज्जैन (रोशन पंकज) - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख ने जिला शिक्षा अधिकारी तथा सर्वशिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिये हैं कि वे गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के उपलक्ष्य में मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष भोज आयोजित करवायें। सभी शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं एवं अनुदान प्राप्त मदरसों के विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष भोज के रूप में सब्जी, पूड़ी, खीर अथवा सब्जी पूड़ी, हलवा अनिवार्य रूप से दिया जाना है। इसी के साथ लड्डू का वितरण भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस विशेष भोज में निराश्रित, अन्त्योदय कार्डधारी, वृद्धजन एवं माताएं भी अनिवार्य रूप से सहभागी होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post