छात्रों के पहले शिक्षक पहुच रहे घर | Chhatro se pehle shikshak pahuch rhe ghar

छात्रों के पहले शिक्षक पहुच रहे घर

जनशिक्षक की लापरवाही से नही हो रहा समय सारणी का पालन

छात्रों के पहले शिक्षक पहुच रहे घर

आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के अधिकत्तर ग्रामीण कस्बो के स्कूलों में समय सारणी का पालन नही हो रहा और आलम यह है कि स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के पहले टीचरों को घर पहुचने की होड़ लगी है और छात्रों से पहले वे अपने घरों के लिए स्कूलों से रवानगी ले रहे है ।जानकारी के मूताबिक ब्लाक के रमली के आगे स्कूलों में समय सारणी के हिसाब से शिक्षक आवजाही नही कर रहे है ।रम्भाखेड़ी,परसोडा ,नंदीखेड़ा, लालवाड़ी ,केदारखेड़ा ,सहित अन्य स्कूलों के शिक्षक पिछले कई महीनों से समय सारणी की अवेहलना करते देखे जा रहे है ।जहा स्कूलों की छुट्टी साढे 4 बजे व पौने 5 तक शालाओं को बंद करने के निर्देश है ।लेकिन 4 बजकर 10 मिंट के बाद स्कूलों से शिक्षकों की रवानगी की तैयारी शुरू हो जाती है ।गौरतलब होगा कि स्कूलों के अधिकांश शिक्षक गण मुख्यालय पर न रहकर अन्य शहरों व इलाको से अपडाउन लंबे अरसे से कर रहे है और अब ठंड के मौसम में ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण सुबह स्कूलों में टीचरों के पहुचने का समय भी निश्चित नही, जिसके चलते न आने का कोई समय और न जाने पर कोई पाबंदी अपने मनमुताबिक काम चलता है उन्हें छात्रों के भविष्य से कोई सरोकार ही नही वही मॉनीटिरिंग करने वाले जनशिक्षक की अगर बात करे तो शिक्षा विभाग द्वारा वर्षो से एक ही स्थान पर पदस्थ किया हुआ है जिससे अपडाउन करने वालो से साठगांठ भी कह सकते है।

छात्रों ने डाली जान झोखिम में

वही कुछ दिनों पहले ग्राम रम्भाखेड़ी के दर्जनों छात्र शिक्षक व मध्यांह भोजन से परेशान होकर अपनी शिकायत लेकर रेलवे लाइन पार कर स्कूल के अध्यक्ष के खेत पहुच गए थे ।जिस रेलवे की पटरीयो को मासूम छात्रों ने पार किया वह दिल्ली मद्रास ट्रेक था मतलब नागपुर इटारसी रेलवे लाइन जहा दिन भर पल पल ट्रेनों की आवजहि लगी रहती ।इस मामले को लेकर ग्राम में विवाद की स्थिति भी बनी लेकिन मामला किसी तरह शांत करवाया गया।

ब्लाक के अधिकत्तर सरकारी स्कूलों की अगर बात करे तो सी ए सी की लापरवाही के चलते टीचर नियम कायदों को ठेंगा दिखा रहे है।

इनका कहना है 
अगर स्कुल में समय सारणी की अवहेलना हो रही तो जांच कर निश्चित कार्यवाही करेगे।

सी ए धोटे, बी आर सी शिक्षा विभाग आमला

Post a Comment

Previous Post Next Post