ढापेवाडा घाट वैनगंगा नदी मैं एक व्यक्ति की मिली लाश | Dhapewada ghat vanganga nadi main ek vyakti ki mili laash

ढापेवाडा घाट वैनगंगा नदी मैं एक व्यक्ति की मिली लाश

ढापेवाडा घाट वैनगंगा नदी मैं एक व्यक्ति की मिली लाश

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - दिनांक 15/01/2020 को कंट्रोल रूम से Eoc सेंटर को सूचना प्राप्त हुआ कि धापेवाडा घाट वेन गंगा नदी में एक व्यक्ति की मृतक परमेश्वर दमाहे उम्र 22 वर्ष पिता बसन्त लाल दमाहे जाती लोधी निवासी विश्राम पुर थाना ग्रामीण की  डूबने की सूचना पर  SDERF एवं होमगर्ड की सयुक्त  टीम घटना स्थल पर तुरन्त रवाना हुई एवं घटना स्थल पर रेसकियू कार्य प्रारंभ किया जो लगभग 4 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद बॉडी प्राप्त कर पुलिस को सुपुर्द किया गया। जिसमे उपस्थित SDERF प्लाटून कमांडर जोगेश विश्कर्मा nco रामभरोसे वरकड़े सुंदर बिसेन सैनिक हीरालाल टेकाम SDERF सैनिक योगेश बघेल कुलदीप दुबे चंद्रेश धुर्वे घनश्याम सोनकर वाहन चालक मुलेन्द्र आड़े  उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post