बारात का फूलों से वर्षा करके स्वागत किया गया
मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - साईं महिला मंडल मेघनगर एवं जय माता दी ग्रुप मेघनगर के तत्वाधान में रामकथा का तीसरा दिन पूज्य आचार्य श्री नरेश शर्मा के मुखारविंद से शिवम पार्वती की महिमा का बहुत ही सुंदर रसास्वादन करवाया गया साथी आज पार्वती के कठोर तप के कारण सीटू को वर्क के रूप में पाने का सजीव चित्रण किया गया शिव पार्वती विवाह की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की गई शिवजी की बारात जय माता दी ग्रुप साईं मंदिर से कथा स्थल दशहरा मैदान पहुंची भगवान शिव का एवं उनकी बारात का फूलों से वर्षा करके स्वागत किया गया तत्पश्चात शिव पार्वती का वरमाला पहनाकर विवाह किया गया दूल्हे दुल्हे पक्ष से वेद प्रकाश बसेर तथा दुल्हन पक्ष से रामचंद्र पडियार जजमान थे पडियार एवं बसेर परिवार द्वारा इस विवाह की सहभागिता की गई अपार भक्तजनों ने कथा श्रवण का आनंद लिया शिव पार्वती के योग के पश्चात सभी महिला द्वारा कन्यादान किया गया साईं मंदिर की महिला मंडल द्वारा स्टील की कोठी एवं परिवार परिवार द्वारा चांदी सोने की रकम कलश एवं स्टील कर सामान भेंट किया गया महिलाओं द्वारा नृत्य करके बरात की बारात की अगवानी बहुत ही सुंदर ढंग से की गई इस आयोजन में पुरुष एवं महिला सम्मिलित होकर कथा का लाभ ले रहे हैं।
Tags
jhabua