दमुआ के नौ संगठनों ने नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में ज्ञापन सौंपा
छिन्दवाड़ा/दमुआ (रफीक आलम) - छिन्दवाडा जिला के जुन्नारदेव विधानसभा के दमुआ विकास खंड मे आज नागरिकता संसोधन बिल के खिलाफ में दमुआ के मुस्लिम एवं सामाजिक संगठनों द्वारा जुमे की नमाज के बाद दमुआ नया बस स्टेण्ड में देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम नौ संगठनों ने ज्ञापन सौपा संयुक्त संगठनों ने अपने ज्ञापन में कहा कि यह काला कानून भारत के सविंधान के आधारभूत ढाँचे को चोट पहुंचाने वाला है, भारत के संविधान अनुसार भारत मे हर धर्म समुदाय कोई हो जिसे इस देश मे बराबरी का हक है अनुच्छेद 14/15 के अनुसार इस देश मे हर नागरिक को सामानता का अधिकार प्राप्त है, किन्तु इस कानून में धर्म के आधार पर भेदभाव किया है, इसलिए इस कानून के खिलाफ लोगों में आक्रोस देश भर नजर आ रहा इस कानून को रद्द करने की मांग देश भर से आ रही है, ज्ञापन को पड़ कर सुनाया गया,ज्ञापन लेने नायब तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,थाना प्रभारी सहित मुस्लिम समाज,एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों भारी संख्या में मौजूद रहे।
Tags
chhindwada