केंद्रीय विद्यालय की छात्रा तन्वी भोयर का परीक्षा पे चर्चा में चयन | Kendriya vidhyalaya ki chhatra tanvi bhoyar ka pariksha pe charcha main chayan

केंद्रीय विद्यालय की छात्रा तन्वी भोयर का परीक्षा पे चर्चा में चयन
   
केंद्रीय विद्यालय की छात्रा तन्वी भोयर का परीक्षा पे चर्चा में चयन

बालाघाट (देवेन्द्र  खरे) - केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में दिसम्बर माह में कक्षा नवमी से लेकर बारहवी तक के अधिकांश विद्यार्थियों को  विधार्थियों को परीक्षा पे चर्चा में आनलाइन पंजीकृत किया गया है। जिसमें विद्यार्थियों ने  परीक्षा सम्बन्धी विभिन्न प्रकार के पहलूओं पर आन-लाइन  प्रश्न अंकित किये एवं परीक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये । इस कार्यक्रम की अंतिम तिथि 21 दिसम्बर 2019 थी । इस कार्यक्रम में कु. तन्वी भोयर ने अपना सशक्त प्रश्न उठाया , जिसका  चयन पूरे बालाघाट जिले से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से प्रश्न पूछने हेतु हुआ है । इस  अवसर पर वियालय के  प्राचार्य श्री पी.के. जैन ने  इस गौरवमयी उपलब्धी के लिए पुरे विद्यालय परिवार एवं अभिभावक को सार्थक प्रयास के लिए सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post