रक्तदान एवं पुस्तक दान कर मनाया जन्मदिन | Raktdaan evam pustak daan kr manaya janmdin

रक्तदान एवं पुस्तक दान कर मनाया जन्मदिन

रक्तदान एवं पुस्तक दान कर मनाया जन्मदिन

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) -  मानवता के लिए मिसाल बनने जैसा कार्य आज के युवा भी कर रहे हैं ।इंसानी जज्बे के साथ अनुकरणीय सेवा कार्य से अन्य भी प्रेरित हो रहे हैं ।ऐसा ही एक उदाहरण पिछले दिन आया। नानपुर के समीपस्थ ग्राम माछलिया (पटेल फलिया) के मरीज चमारिया पिता भंगलिया उम्र 24 वर्ष  को पीलिया  की बिमारी के कारण हीमोग्लोबिन  2.5g हो गया था l  जिसे डॉक्टर ने तुरन्त ब्लड की आवश्यकता दर्शाई । परिजनों ने साई सेवा समिति के सक्रिय कार्यकर्ता प्रदीप क्षीरसागर को जब मरीज के परिजनों ने संपर्क कर बताया कि  सरकारी हॉस्पिटल अलीराजपुर में रक्त की तुरन्त आवश्यकता है l क्षीरसागर को शोसल मीडिया के माध्यम ज्ञात हुआ कि आज उन्ही के ग्राम माछलिया के जयस के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश का जन्मदिन है, क्यो ना इसे मानव सेवा हेतु यादगार बनाया जाये l उन्होंने तुरंत कनेश से संपर्क कर अपनी मंशा जताई, कने जिस पर उन्होंने  तुरंत अपनी सहमिति प्रकट करते हुए अपने और अपने  साथियों से संपर्क किया l जिसमे प्रमोद भयडिया, अजय कुमार दोनों पदस्थ पुलिस विभाग अलीराजपुर, सुनील डावर दौलतपुरा सैनिक झाबुआ एवं साथ मे कनेश ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता को सपोर्ट किया l इसी कड़ी में अरविंद कनेश ने ग्राम माछलिया की माध्यमिक शाला में 100 से अधिक बच्चों को आधुनिक पुस्तक और पेन का एक एक सेट अपने हाथों से भेंट कर ज्ञानदान की कल्पना को साकार रुप प्रदान किया l इस मानव सेवा और ज्ञानदान सेवा के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश ढोके, साई सेवा समिति, जगत डावर प्रभारी माध्यमिक शाला माछलिया, दौलत बघेल प्राथमिक शाला माछलिया एव समस्त जिला कर्मचारी और शिक्षक साथीयो ने प्रशंसा की l साथ में अंत मे अतिथि शिक्षक रमेश कनेश ने अरविंद कनेश के इस सेवा कार्य का आभार व्यक्त करते हुए जिले में इस तरह के कार्यो के लिए प्रेरणा संदेश बताया ।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News