पार्टी मुंहतोड़ जवाब देगी - प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह
जबलपुर (अनिल गर्ग/नदीम मोहम्मद) - सीएम कमलनाथ के पीएम मोदी पर दिए गए बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ चुकी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि इस बयान का पार्टी मुंहतोड़ जवाब देगी। राकेश सिंह का कहना है कि कांग्रेस को ऐसा लगता है कि देश को आजाद कराने का ठेका उनके पास था यह पार्टी उस जमाने की बात करती है जब केवल कांग्रेस हुआ करती थी और जिसके अध्यक्ष अंग्रेज हुआ करते थे सबसे बड़ी बात यह है कि जिसके ऊपर सिखों के नरसंहार का आरोप लगा है वह व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री सहित पूरी पार्टी को सीख दे रहा है जो कि हमें स्वीकार नहीं है। राकेश सिंह का यह भी कहना है कि विकास के कार्यों से ध्यान भटकाने के लिए कमलनाथ सरकार ऐसे बयान दे रही है क्योंकि सीएम कमलनाथ को सरकार के जाने का डर सता रहा है ऐसे में पार्टी को बना हुआ दिखाने का वह झूठा प्रयास कर रहे हैं।
Tags
jabalpur