क्राईम ब्रांच एवं पीथमपुर पुलिस को मिली सफलता | Crime branch evam pithampur police ko mili safalta

क्राईम ब्रांच एवं पीथमपुर पुलिस को मिली सफलता

मारपीट के अपराध में पिछले 02 वर्षो से फरार चल रहे 02 आरोपीगण पुलिस गिरफ्त में

दोनो आरोपियो की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक धार महोदय द्वारा 5,000/- रू. के ईनाम की थी उद्घोषणा

क्राईम ब्रांच एवं पीथमपुर पुलिस को मिली सफलता

धार - पुलिस अधीक्षक धार महोदय श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई, फरारी, ईनामी वारंटियों की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार व श्री ओंकारसिंह कलेश के निर्देशन में सीएसपी पीथमपुर श्री अजय कुमार जैन, थाना प्रभारी पीथमपुर श्री आनंद तिवारी के साथ-साथ धार क्राईम/सायबर ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को उचित कार्यवाही हेतु निर्देषित किया था।
          
इसी तारम्मय में क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पीथमपुर में मारपीट के केस में फरार इनामी बदमाश, जो की सगे भाई है, अभी पीथमपुर क्षेत्र इंडोरामा राम मंदिर के पास किसी अपराध की नियत से घूम रहे है। 
         
मुखबिर की सूचना को वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर क्राईम ब्रांच टीम एवं थाना पीथमपुर पुलिस को उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच एवं थाना पीथमपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये हुलिए के दो व्यक्तियों को इंडोरामा राम मंदिर के पास घेराबंदी कर पकडा, जिनसे नाम पता पूछते कभी कुछ-कभी कुछ बताने लगे। सख्ती से नाम पूछते दोनो ने अपना नाम

 निम्नांनुसार बताया- 

1. किशोर पिता स्व. घीसालाल परमार उम्र 36 साल निवासी ग्राम दौलताबाद थाना बेटमा जिला इन्दौर हाल मुकाम इंडोरामा थाना पीथमपुर जिला धार
2.    मोहन पिता स्व. घीसालाल परमार उम्र 30 साल निवासी ग्राम दौलताबाद थाना बेटमा जिला इन्दौर हाल मुकाम इंडोरामा थाना पीथमपुर जिला धार

दोनो आरोपीगण थाना पीथमपुर के अपराध क्रमांक 77/18 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि में घटना दिनांक से ही फरार थे, घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-
        
दिनांक 16.02.2019 को फरियादी संतोष पिता गब्बुसिंह चौहान निवासी घाटाबिल्लौद ने थाना पीथमपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सब्जी का धंधा करता है, उसने किशोर पिता घीसाजी परमार निवासी दौलताबाद थाना बेटमा जिला इन्दौर हाल मुकाम इंडोरामा को पैसे उधार दे रखे थे, वापस मांगने पर किशोर ने बोला कि तुम्हारे मेरी पत्नी से अवैध संबंध है, मैं तुम्हे पैसे नही दूंगा। पैसे वापस मांगने पर आरोपी किशोर व उसके भाई मोहन ने दिनांक 07.02.18 को फरियादी का रास्ता रोककर नंगी-नंगी गालिया दी, व लात ठुसो व लठ से मारकर फरियादी को चोटे पहुचाई। फरियादी की रिपोर्ट पर से किषोर व मोहन के विरूद्ध थाना पीथमपुर में अपराध क्रमांक 77/18 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।   
         
प्रकरण में किशोर व मोहन सगे भाई होकर नामदर्ज आरोपी थे, थाना पीथमपुर पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को पकड़ने की हर संभव कोशिस की, परंतु आरोपीगण पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहे, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक धार महोदय द्वारा दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी पर कार्यालयीन पत्र क्रमांक 228/18 दिनांक 26.12.2018 के माध्यम से 5,000/- रू. नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। दोनो आरोपियों का थाना पीथमपुर के सदर अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। 
        
आरोपियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय, सउनि धीरजसिंह राठौर, आर. रूपेश जाट, प्रशांत सिंह चौहान, भूपेन्द्र ठाकुर व थाना प्रभारी पीथमपुर श्री आनंद तिवारी की विशेष भूमिका रही। सभी अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक धार महोदय द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News