बलवारी मेले में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दर्शन किए | Balwari mele main shraddhaluon ne hanuman ji ke darshan kiye

बलवारी मेले में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दर्शन किए

बलवारी मेले में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दर्शन किए

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी से 9 किलोमीटर दूरी पर प्राचीन बलवारी हनुमान मंदिर में इन दिनों में मेला चल रहा है शनिवार होने की वजह से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बलवारी हनुमान जी के दर्शन के लिए पहुंचे करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बलवारी हनुमान जी के दर्शन के लिए किए साथ ही मेले में घूम कर ग्रामीण आदिवासी क्षेत्र के लोगों ने आनंद उठाया प्रतिमा 12 फीट ऊंची ढाई फीट चौड़ी बरसों से चला आ रहा है प्रतिमा का बहुत ही महत्वपूर्ण है आसपास क्षेत्र से श्रद्धालु या दर्शन के लिए पहुंचते हैं ग्रामीण आदिवासी समाज के लोगों में बलवारी हनुमान जी के प्रती श्रद्धालुओं ने इन दिनों यहां पहुंचकर हनुमान जी की विशाल प्रतिमा पर तेल चढ़ाते हैं इस माह में तेल चढ़ाने का महत्व बहुत ज्यादा अधिक माना जाता है शनिवार को 10 से 15 हजार अधिक श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दर्शन कर माथा टेका साथी मेले में झूले चकरी खाने पीने का आनंद उठाया बलवारी मंदिर के पुजारी निरंजन दास ने बताया की इस महीने में तेल की घणी हनुमान जी पर चढ़ाने से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है

गंधवानी से बलवारी मार्ग पर बड़ा ट्राफी

श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आवागमन से गंधवानी एवं बलवारी मार्ग पर बहुत ज्यादा ट्राफिक रहा थाना प्रभारी नरेश सूर्यवंशी ने पूरे दिन बलवारी में रहकर व्यवस्था संभाली आवागमन सुचारू रूप से करते रहे सुबह 6:00 बजे से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका था जो देर शाम तक 7:00 बजे तक चलता रहा 7:00 बजे हनुमान जी की संध्या कालीन  महा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए

Post a Comment

0 Comments