मद्य निषेध संकल्प दिवस 30 जनवरी को
उज्जैन (रोशन पंकज) - सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री सीएल पंथारी द्वारा जानकारी दी गई कि 30 जनवरी को महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों में बढ़ती हुई मद्यपान तथा मादक पदार्थ/द्रव्यों के सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तथा इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज तथा युवाओं को अवगत कराना है। साथ ही उन्हें नशा छोड़ने के लिये प्रेरित करना नागरिकों का नैतिक दायित्व है ताकि भयावह बीमारियां जैसे हृदय रोग, अल्सर, लीवर का खराब होना आदि गंभीर बीमारियों से युवावर्ग और जन-जन को बचाया जा सके।
इस परिप्रेक्ष्य में स्वेच्छा से मादक द्रव्य और मदिरा त्यागने के लिये संकल्प दिलाना और संकल्प लेने वालों से संकल्प-पत्र भरवाने का काम भी किया जाना इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है, ताकि नशामुक्ति के पक्ष में वातावरण का निर्माण किया जा सके।
अत: मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाये जाने के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया है तथा अनुरोध किया गया है कि इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रम निर्धारित किये जायें, जिनमें विद्यालय, महाविद्यालय, नगर पालिका, नगर निगम, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, स्वैच्छिक संस्थाएं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित हो सकें। इस अवसर पर सेमीनार, वर्कशॉप, रैली, प्रदर्शनी, निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर प्रतियोगिताएं, नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम और सभाएं भी आयोजित करने का अनुरोध किया गया है, ताकि मद्य निषेध संकल्प दिवस पर एक वातावरण निर्मित किया जाये और जन-जागरूकता पैदा की जाये।
Tags
dhar-nimad