कलेक्टर ने ली स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा बैठक
15 जनवरी तक योजनाओं के लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में आज 02 जनवरी को स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े विभागों के अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री अखिल चौरसिया, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिगम्बर भोयर एवं सभी बैंकों के समन्वय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों एवं बैंकों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री आर्य ने विभागीय एवं बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरण अनावश्यक लंबित न रखें। सभी योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति 15 जनवरी तक कर ली जाये और ऋण वितरण भी 15 जनवरी तक करने का प्रयास किया जाये। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्वरोजगार योजनाओं में अधिक से अधिक पात्र लोगों के प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित करें।
बैठक में सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण श्रीमती अंजना जैतवार, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री गजानन नाफडे, खादी ग्रामोद्योग के जिला प्रबंधक एवं स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad