व्हील चेयर एवं ऑटो फोल्ड छड़ी पाकर मासूम के चेहरे पर दिखी खुशी | Wheel chair evam auto fold chhadi pakar masoom ke chehre pr dikhi khushi

व्हील चेयर एवं ऑटो फोल्ड छड़ी पाकर मासूम के चेहरे पर दिखी खुशी

व्हील चेयर एवं ऑटो फोल्ड छड़ी पाकर मासूम के चेहरे पर दिखी खुशी

रेमंड/बोरगांव (चेतन साहू) - ग्राम पंचायत बोरगांव के सौजन्य से एंव ग्राम के  सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बोरगांव की दिव्यांग विकलांग ,अपंग, अपाहिजो  को व्हील चेयर (साइकिल) एवं ओटो फोल्ट छड़ी  वितरण की गई, एवं ऑटो फोल्ट छड़ी कसलीकर के पुत्र को भेंट की गई,, सभी के चेहरे व्हीलचेयर, ऑटो फोल्ड छड़ी पाते हैं ,,एक अलग खुशी देखी गई,,,, इन सभी हितग्राहियों के विगत दिनों विकलांगों को रोजगार प्रशिक्षण हेतु नागपुर की संस्था द्वारा पंजीयन कराया गया था,, जिसमें उनका नाम भी दर्ज था,,,  ग्राम बोरगांव पंचायत  में  सामाजिक संगठन बोरगांव के द्वारा बच्चों को व्हीलचेयर भेंट किया गया।  जिसमें ज्ञानेश्वर पिता गंगाधर कसलीकर तथा राजेंद्र पिता नामदेव देशमुख को व्हीलचेयर प्रदान की गई । बोरगांव में सामाजिक संगठन बोरगांव द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। इस दौरान सरपंच श्रीमती चंपाबाई परिहार, उपसरपंच गया प्रसाद सोनी, सचिव राजेंद्र गोलाईत ,मोहन जी ताजने , रूपेश बोबडे ,सुरेखा कसलीकर, राजा काले सहित पंचायत कर्मचारी के उपस्थिति में व्हील चेयर भेंट की गई।

व्हील चेयर एवं ऑटो फोल्ड छड़ी पाकर मासूम के चेहरे पर दिखी खुशी

Post a Comment

Previous Post Next Post