चोरो ने एक ही दिन में लाखों की चोरी को अंजाम दिया | Choro ne ek hi din main lakho ki chori ko anjam

चोरो ने एक ही दिन में लाखों की चोरी को अंजाम दिया

चोरो ने एक ही दिन में लाखों की चोरी को अंजाम दिया

बामनिया (प्रितेश जैन) - खवासा के समीप सागवा में बीती रात एक ही दिन में अलग अलग घरों में लगभग लाखो रुपये की चोरी का चोरो ने अंजाम दिया,31दिसम्बर को भी सागवा के किसान संजय भगत के यहाँ दो चोर भेस को ले जाने में सफल हुए जिसकी जानकारी मय सीसीटीवी फ़ोटो के साथ पुलिश चौकी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई वही अगले ही दिन सुनिल सोलंकी के घर पर कुछ लोगो ने पत्थर फेक कर कोहराम मचाया था,वही बीती रात में चोरो ने सागवा के ही बद्रीलाल पाटीदार के यहाँ भी चोरो ने लगभग 1लाख 29हजार 800रुपये नगदी के साथ सोने की चेन,सोने का हार,चांदी की पायल सहित अनुमानित लागत 3लाख रुपये के आभूषण चुरा ले गए,वही पाटड़ी निवासी हवसिंह मेडा के यहाँ भी 20हजार नगदी के साथ 250ग्राम की कड़ी ले गए वही गाँव के तानसिंह मेडा के यहाँ से भी 15हजार नगदी,500ग्राम चांदी के साथ 1क्विंटल मक्का भी चोर ल गए,चोरी की सूचना पुलिश को दे दी गई है जिस पर पुलिश द्वारा जांच की जा रही है।

चोरो ने एक ही दिन में लाखों की चोरी को अंजाम दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post