सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर का आयोजन 5 जनवरी को थान्दला में | Sarv rog nidan chikitsa shivir ka ayojan 5 january

सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर का आयोजन 5 जनवरी को थान्दला में

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय पदाधिकारी झाबुआ प्रवास पर

सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर का आयोजन 5 जनवरी को थान्दला में

थान्दला (कादर शेख) - सभी प्रकार की बीमारियों के लिये ललित जैन नवयुवक मण्डल व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने आगामी 5 जनवरी रविवार को मेगा हेल्थ केम्प आयोजित किया है। श्रीललित जैन नवयुवक मण्डल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती उत्सव मनाते हुए युवा इकाई के अध्यक्ष कपिल पीचा सचिव जितेंद्र सी घोड़ावत एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने बताया कि वर्तमान समय में हर समाज हर परिवार में कोई न कोई व्यक्ति किसी न किसी प्रकार के शारीरिक रोग से जूझ रहा है। ऐसे में चिकित्सा सुविधा भी बहुत महंगी हो गई है इसको देखते हुए संस्था ने आगामी 5 जनवरी 2020 रविवार को स्थानीय शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय थान्दला परिसर में सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। शिविर में उदय भारती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के जनसम्पर्क अधिकारी कैलाश शर्मा व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के संयोजन से विश्व प्रसिद्ध आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, चर्म व गुप्त रोग, शल्य रोग, नाक-कान-गला रोग, क्षय एवं छाती रोग के साथ साथ केंसर व मानसिक बीमारी आदि अन्य वायरल व घातक बीमारियों का निःशुल्क परीक्षण किया जाएगा। शिविर में खून, पेशाब, ब्लड प्रेशर, शुगर व ईसीजी आदि अनेक जाँचो को भी विशेषज्ञ लेब तकनीशियन द्वारा निःशुक्ल जाँच की जाएगी। सभी रोगियों को संस्था द्वारा आवश्यक दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी। सभी बाहर से आने वाले रोगियों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द परीक्षण की सुविधा भी दी जाएगी वही ऑपरेशन आदि रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन उज्जैन करवाया जाएगा जिसके लाने ले जाने की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की जाएगी। श्री ललित जैन नवयुवक मण्डल व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के सदस्यों ने अपील करते हुए बताया कि सभी जरूरतमंद दर्दी रोगी शिविर में आकर लाभ उठा सकते है।

संस्था के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ. रविन्द्र मिश्रा व लोकप्रिय भोजपुरी गायक आनंद दुबे "राज" झाबुआ प्रवास पर

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ. रविंद्रजी मिश्रा व महासचिव लोकप्रिय भोजपुरी गायक, गीतकार, कवि आनन्द दुबे '"राज" भी इस दौरान मुम्बई से झाबुआ जिले के प्रवास पर रहेंगे वो विशेष रूप से इस शिविर में भी जन सेवा करते नजर आएंगे। डॉ. रविन्द्र मिश्रा व लोकप्रिय भोजपुरी गायक कवि आनन्द दुबे "राज" थान्दला में चल रहे अखण्ड नाम कीर्तन सप्ताह जी मे गुरु दर्शन वन्दन का लाभ लेते हुए सुमधुर भजनों की प्रस्तुति भी देंगे। दोनों समाजसेवी बन्धु झाबुआ जिलें में अनेक आयोजन में शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments