छिन्दवाड़ा पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने की प्रेसवार्ता
छिन्दवाडा (गयाप्रसाद सोनी) - नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जन जागरूकता अभियान के तहत छिंदवाड़ा पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीएए कानून को लेकर को लेकर मीडिया से चर्चा की। इसके साथ ही साथ एमपी के सीएम कमलनाथ द्वारा पिछले दिन कैलाश विजयवर्गीय के लिए माफिया वाले दिए बयान पर विजयवर्गीय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे कमलनाथ के प्रमाण की आवश्यकता नही है,वो तो बस इतना बता दें उनका फंड मैनेजमेंट करने वाला उनका भांजा रतुल पूरी कहां है और रक्षा सौदों में कमीशन खाने वाले राष्ट्रभक्त हैं या माफिया, आज की इस प्रैसवार्ता में भारतीय जनता पार्टी छिन्दवाडा के नवयुक्त जिला अध्यक्ष बंटी साहू के साथ कई भाजपा के दिग्गज नेता भी उपस्थित थे।
Tags
chhindwada