भागवत कथा में श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह पर फूल बरसाए झूमे नाचे श्रद्धालु
बोरगांव (चेतन साहू) - सौसर तहसील के ग्राम रंगारी में विगत पांच दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में पधारे परम श्रद्धेय हरि भक्त परायण श्री टेकेश्वर नंद महाराज आलंदीकर के द्वारा कथा के छटवा दिन लोगों को धार्मिक बाते, ज्ञान ,धर्म, अध्यात्म सहित भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों एवं उनकी लीलाओं का वर्णन करते हुए भगवान के द्वारा लोक हित में किए गए अनेकों कार्यों का वर्णन उपस्थित श्रद्धालु भक्तजनों को कथा के माध्यम से बतलाया 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक होने वाले भागवत कथा में प्रतिदिन 7 से 8 तक भजन आरती, शाम 6 बजे से 7 बजे हरिपाठ, 8 बजे से 10 बजे तक भागवत कथा का आयोजन श्री टेकेश्वरनंद महाराज के मुखारविंद से सुमधुर संगीतमय कथा वाचन किया जा रहा,कथा समापन के अंतिम दिन हवन पूजन कार्यक्रम ठाकरे परिवार के द्वारा किया जाएगा। पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे का आयोजन जिसमें ग्राम सहित आसपास के लोगों इस भंडारे का महा प्रसाद ग्रहण करेगा। वही श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन मे अनेकों लोगों ने इस संगीतमय भागवत कथा का खूब आनंद के साथ लाभ लिया अनेकों की संख्या में भक्तों की भारी भीड़ कथा स्थल प्रांगण में देखने को मिली । इस अवसर पर ठाकरे परिवार ने समस्त श्रद्धालु भक्त जनों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
Tags
chhindwada