छात्रो की बेहतर शिक्षा सुविधाओं में कमी आने नही दी जाएगीे - विधायक पटेल
दो करोड 20 लाख रूपए की लागत से निर्मित आदिवासी जूनियर कन्या छात्रावास का विधायक ने किया भूमिपूजन
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - बालक-बालिकाओं की बेहतर शिक्षा के लिए अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में सुविधाओं की कमी नहीं आने देंगे। हर माता पिता अपने बालक-बालिकाओं को नियमित रूप से स्कूल भेजे। यदि छा़त्र छात्राएं नियमित रूप से स्कूल नही जाएंगे तो पढाई में पिछड जाएंगे और परीक्षा में बेहतर प्रदर्षन नहीं कर पाएंगे। इसलिए हर माता पिता का उत्तरदायित्व है कि अपने पुत्र या पुत्री को नियमित रूप से स्कूल भेजे। उनकी षिक्षा के प्रति हमेषा जागरूक रहे। यदि गांव में षिक्षक नहीं आए या स्कूल का ताला नहीं खुले तो जागरूक होकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देवे। यदि कोई अधिकारी फिर भी जानबूझकर अनदेखी करता नजर आए तो कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों को सूचना देवे। कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त बाते ग्राम थोडसिंधी में दो करोड 20 लाख रूपए की लागत से पीआईयू लोनिवि द्वारा बनाए जाने वाले आदिवासी जूनियर कन्या छात्रावास का भूमिपूजन करते समय विधायक मुकेष पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। विधायक पटेल ने कहा कि आदिवासी जूनियर कन्या छात्रावास भवन के निर्माण में गुणवत्ता का तय मानकों का विषेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठौर, विक्रमसिंह भाटिया, तेजु सोनी सहित सरपंच, पंच और बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Tags
jhabua