महिंद्रा टू व्हीलर फैक्ट्री में शपथ दिलाकर यातायात सप्ताह मनाया | Mahindra two wheeler factory main shapath dilwakar yatayat saptah manaya

महिंद्रा टू व्हीलर फैक्ट्री में शपथ दिलाकर यातायात सप्ताह मनाया

सुरक्षा के संबंध में दी जानकारी

महिंद्रा टू व्हीलर फैक्ट्री में शपथ दिलाकर यातायात सप्ताह मनाया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 13 जनवरी सोमवार को यातायात सप्ताह के दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह  के आदेशानुसार नेशनल रोड सेफ्टी वीक के तहत महिंद्रा टू व्हीलर कंपनी मैं पीथमपुर पुलिस थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक हिना जोशी ,एवं यातायात प्रभारी मनोहर सिंह चौहान के द्वारा महिंद्रा कंपनी में तकरीबन साढे 400 वर्करों के साथ यातायात सुरक्षा उपकरणों के विषय में जानकारी दी गई।

महिंद्रा टू व्हीलर फैक्ट्री में शपथ दिलाकर यातायात सप्ताह मनाया

जैसे सीट बेल्ट हेलमेट का उपयोग ,नियंत्रित गति में वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करना ,अपने वाहन को सुरक्षित यात्रा हेतु सक्षम रखना, "व राइट टू वे" पालन करने का एवं पैदल यात्रियों तथा साइकिल सवारों स्कूल बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखना, इस बाबत सभी को समझाया । इसके बाद सभी को शपथ दिलाई गई ।उक्त प्रोग्राम महिंद्रा टू व्हीलर कंपनी में महिंद्रा के डीएम संजय जी एवं उनके समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे उनके द्वारा भी यातायात नियमों एवं सुरक्षा के बारे में विधिवत जानकारी दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News