सावित्री बाई फुले जयंती मनाई गई
छिन्दवाडा (गयाप्रसाद सोनी) - विकासखंड स्तरीय माली समाज विकास परिषद मोहखेड उमरानाला के तत्वधान में राजेगांव में मनाई गई सावित्री फुले बाई जयंती, राजेगांव में प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर विराट पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें सभी समाज सेवी धर्म प्रेमियो बंधुओं ने मां गायत्री का आशीर्वाद ग्रहण किया एवं जयंती के उपलक्ष में सेवानिवृत्त शिक्षकों को साल श्रीफल से पुष्प हारो से व तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया व मंच का संचालन करते हुए शिक्षक भाऊ राव जी आलोनकर ने प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जीवन काल के बारे में बताया वह अन्य शिक्षकों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला व इस दिन को एक भव्य रूप प्रदान करते हुए सभी सामाजिक बंधुओं ने वृक्षारोपण कर इस दिन को भव्यता प्रदान की वह अंत में सभी सामाजिक बंधुओं ने विशाल महाप्रसाद ग्रहण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
Tags
chhindwada