मेघनगर जनपद पंचायत में ग्राम पंचायतों के आरक्षण संपन्न | Meghnagar janpad panchayat main gram pamchayato ke arakshan sampann

मेघनगर जनपद पंचायत में ग्राम पंचायतों के आरक्षण संपन्न

मेघनगर जनपद पंचायत में ग्राम पंचायतों के आरक्षण संपन्न

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - पंचायत चुनाव आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है सरपंच बनने के लिए जहां एक और सत्ताधारी पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता जनता के बीच अपना जनमत टटोल रहे हैं वहीं दूसरी ओर उसमें बैठे कुछ असंतुष्ट, अवसरवादी  धनी कार्यकर्ता सत्ताधारी पार्टी की गोद में बैठने के अवसर टटोल रहे हैं और अनेकों प्रयास कर रहे हैं परंतु क्या इतने वर्षों से सत्ताधारी पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं ने कड़ी  मेहनत कर अपनी पार्टी को सत्ता में काबीज करवाया अब अगर  ये  धनंजय अवसरवादी लोग पार्टी में अपनी पकड़ बना कर  मलाई खाने लग जाएंगे एक कहावत है राजनीति मैं सब कुछ जायज है परंतु वर्तमान में परिस्थितियां कुछ और ही है आने वाले पंचायत चुनाव, नगर परिषद चुनाव को  देखते हुए ग्रामीण, नगरीय राजनीति बहुत कुछ उथल पुथल देखी जा सकती है रुपयों के  दम पर यहां बहुत कुछ होने वाला है  आगे देखते हैं क्या कुछ होगा।

मेघनगर जनपद पंचायत में ग्राम पंचायतों के आरक्षण संपन्न

मेघनगर जनपद पंचायत में ग्राम पंचायतों के आरक्षण संपन्न


Post a Comment

Previous Post Next Post