मंदिर में शताब्दी समारोह पर तीन दिवसीय आयोजन 7, 8 एवं 9 जनवरी को | Mandir main shatabdi samaroh pr teen divasiy ayojan 7,8,9 january ko

मंदिर में शताब्दी समारोह पर तीन दिवसीय आयोजन 7, 8 एवं 9 जनवरी को

मंदिर में शताब्दी समारोह पर तीन दिवसीय आयोजन 7, 8 एवं 9 जनवरी को

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - स्थानीय गोपाल काॅलोनी स्थित श्री गोपाल मंदिर पर शताब्दी समारोह-2020 का आयोजन आगामी 7 जनवरी से किया जाएगा। तीन दिनों तकं मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। जिसमें ना केवल झाबुआ जिले, मप्र अपितु देश के विभिन्न राज्यों से गुरू भक्तजन झाबुआ पधारकर धर्म लाभ लेंगे। तीन दिनों तक मंदिर में गोपाल प्रभुजी का सुंदर श्रृंगार, आकर्षक विद्युत सज्जा, दीपकों से सज्जा एवं सुंदर रांगोली का निर्माण भी विषेष आकर्षण रहेगा। 

ज्ञातव्य रहे कि झाबुआ के गोपाल मंदिर में दिव्य, आलोकिक एवं चमत्कारिक गोपाल प्रभुजी के दर्षन हेतु ना केवल झाबुआ शहर अपितु मप्र एवं देश के विभिन्न राज्यों से भी गुरूभक्त हर वर्ष दर्षन-वंदन हेतु सैकड़ों की संख्या में आते हेै। गोपाल प्रभुजी के संकल्प, आशीर्वाद से ही गोपाल काॅलोनी का निर्माण हुआ है, काॅलोनी का नाम भी इस हेतु गोपाल काॅलोनी रखा गया है। इस वर्ष 7, 8 एवं 9 जनवरी को शताब्दी समारोह का ऐतिहासिक अवसर आ रहा है। जिसे श्री गोपाल भक्त मंडल इस बार भव्य एवं व्यापक रूप से मनाएगा। तीन दिवसीय आयोजन की तैयारियां जोर-षोर से आरंभ हो चुकी है।

7 जनवरी को भजन-सत्संग का आयोजन

गोेपाल मंदिर में 7 जनवरी को सुबह 6 से 8 बजे तक ध्यान, 8 से 10 बजे तक गुरू ऊॅं जाप पादुका अभिषेक, इस बीच स्वल्पाहार एवं चाय का आयोजन, सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक भजन, दोपहर 12 से 3 बजे तक आरती एवं भोजन प्रसादी, दोपहर 3 से शाम 6 बजे वाचनालय प्रांगण में भजन प्रतियोगिता, शाम 6 से 7.30 बजे तक मंदिर हाल में सत्संग, शाम 7.30 बजे से भोजन प्रसादी एवं रात्रि 8.30 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा।

8 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी

8 जनवरी को सुबह 6 से 8 बजे तक ध्यान, 8 से 10 बजे तक गुरू ऊॅं जाप, इस बीच स्वल्पाहार एवं चाय, सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक भजन, दोपहर 12 से 3 बजे तक आरती एवं भोजन प्रसादी बाद 3.30 बजे से मंदिर से गोपाल प्रभुजी की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचने पर शाम 6.30 बजे से महाआरती बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा। शाम 7 बजे सत्संग बाद शाम 7.30 बजे भोजन प्रसादी, रात्रि 8.30 बजे से अध्यात्म (डाक्यूमेंट्री) एवं रात्रि 9 बजे से भजन संध्या आरंभ होगी। 

9 जनवरी को जन्मोत्सव महाआरती एवं प्रसादी 

तीसरे दिन 9 जनवरी को सुबह 6 से 8 बजे तक ध्यान, 8 से 10 बजे गुरू ऊॅं जाप, 8 से दोपहर 11.30 बजे तक सद्गुरू पूजन, इसी बीच स्वल्पाहार एवं चाय बाद भजन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 12 बजे गोपाल प्रभुजी की जन्मोत्सव महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन होगा। तत्पष्चात् दोपहर 12.30 बजे से भोजन प्रसादी एवं शाम 6.30 बजे से सद्गुरू लीला दर्षन (व्याख्यान) एवं रात्रि 8.30 बजे से भजन संध्या होगी। श्री गोपाल भक्त मंडल ने सभी गुरू भक्तों से सभी धार्मिक आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर लाभ लेने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News