नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर 23 जनवरी को | Nishulk ayurved chikitsa paramarsh shivir 23 january ko

नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर 23 जनवरी को


उज्जैन (रोशन पंकज) - शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जेपी चौरसिया द्वारा जानकारी दी गई कि संस्था के अधीन संचालित नवीन पंचकर्म एवं आयुर्वेद चिकित्सा इकाई माधव नगर जिला अस्पताल के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरूवार 23 जनवरी को प्रात: 9 बजे से मध्याह्न 2 बजे तक नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा।

शिविर में जोड़ों से सम्बन्धित रोग जैसे संधिवात, आमवात, गठियावात, गर्दन में दर्द, कंधे में दर्द व जकड़न, कमर दर्द, साइटिका, त्वचा रोग आदि की नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपलब्ध औषधियां वितरित की जायेंगी। शिविर में डॉ.नृपेन्द्र मिश्रा, डॉ.जितेन्द्र कुमार, डॉ.निर्मला कुशवाह, डॉ.मनोजसिंह बघेल चिकित्सा सेवाएं देंगे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ.प्रकाश जोशी ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post