भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित | Bharat sarkar dwara chalaye ja rhe swachh bharat abhiyaan

भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

अंजड़ (शकील मंसूरी) - शा.बा.मा. विद्यालय अंजड़ में आज भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रधान अघ्यापक अजय पाटीदार सर ने बताया कि मुख्या अतिथि  सिविल हॉस्पिटल अंजड़ से मेडिकल ऑफिसर  डॉ अरविन्द पिपल्या द्वारा विद्यालय के छात्रों को स्वच्छ्ता के  बारे में एवं अपने आप को व अपने आसपास के वातावरण , घर, मोहल्लों , नगर को कैसे स्वच्छ रखना हे बताया एवं घरो में शौचालय क्यों होना चाहिए एवं बाहरी शौच नहीं जाने के बारे में भी बताया एवं इनसे क्या क्या एवं कैसे बीमारिया फैलती हे ये भी बताया एवं कहा कि जब भारत स्वच्छ एवं सुन्दर होगा तो टूरिस्ट बढेगा जिससे हमारे यहाँ रोजगार भी बढ़ेगा एवं भारत विकाशशील देश से विकसित देश हो जायेगा. इसमे प्रधान अध्यापक अजय पाटीदार सर की मुख्य भूमिका रही एवं समस्त शिक्षक एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के स्टाफ और प्रधान अध्यापक अजय पाटीदार सर ने और नगर के सभी वरिष्ठ नागरिकों ने तथा पत्रकारों ने सिविल हॉस्पिटल अंजड़ के डॉ अरविंद पिपलिया जी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post