बारह लाख रूपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी मदिरा जप्त
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला आबकारी विभाग की शराब माफियायो के विरूद्ध छीङी कार्यवाही मे अभी तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। लगभग 12 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी मदिरा सहित 5 लाख 50 हजार मूल्य का आयशर वाहन पकडा गया है। जिले मे अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु आबकारी आयुक्त राजेश बहुगुणा से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण ,परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर सुरभि गुप्ता के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही के नेतृत्व में दिनांक 10 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर जोबट बाग रोङ ग्राम कनवाडा वृत्त जोबट मे शराब तस्करो द्वारा एक आयशर वाहन मे अवैध मदिरा भरकर लाने की सूचना पर जिला आबकारी दल द्वारा कनवाडा ग्राम मे बाग की और से आ रहे एक आयशर वाहन को पकङा और वाहन चालक नौशाद अली निवासी औझर जिला बङवानी के कब्जे से आयशर वाहन मे भरी 900 पेटी बीयर पकङी। जप्त अवैध मदिरा की कुल मात्रा 7020 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बीयर है तथा जप्त मदिरा बाजार मूल्य लगभग 12 लाख रूपये है। बरामद समस्त अवैध मदिरा को विधिवत जप्त कर मध्यप्रदेश आबकरी अधिनियम की धारा 34 (1) एंव 34(2) मे प्रकरण कायम कर आरोपी नौशाद अली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जोबट जैल भेजा गया है । उक्त की गई कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी मुकेश रणदा, आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे आबकारी उपनिरीक्षक गंभीरसिह वास्कले आबकारी उपनिरीक्षक ,आबकारी मुख्य आरक्षक शैलेन्द्र रावत, कालुसिह बघेल आबकारी आरक्षक, आबकारी मुख्य आरक्षक अमानुल्ला खान व राजस्व विभाग व पुलिस विभाग का सराहनीय योगदान रहा ।
Tags
jhabua