प्रार्थना सभा का आयोजन बाफना सदन में रखा गया
मेघनगर (जिया उल हक़ क़ादरी) - प्रार्थना सभा का आयोजन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विनोद बाफना एवं बाफना परिवार द्वारा जैन रत्न श्री रंजीत सिंह बाफना की सोलवीं पुण्य तिथि पर प्रार्थना सभा का आयोजन बाफना सदन रखा गया जिसमें ग्राम के सभी संप्रदाय के लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम में दयानंद सरस्वती आश्रम अंतर वेलिया के निशक्तजन विद्यार्थी के द्वारा भजन एवं वेदों का पाठ किया गया बाफना परिवार द्वारा सभी बच्चों को भोजन पेन पाठ्यपुस्तक एवम मिठाई प्रदाय की गई पश्चात बाफना परिवार द्वारा भोजन के 4000 पैकेट सभी को वितरित किए गए तथा परिवार द्वारा कई साधु संतों को कंबल बांटकर उन्हें मिठाई खिलाकर सबका सम्मान किया गया बाफना परिवार द्वारा लगातार 16 वर्ष से अपने पिता की याद में इस तरह का कार्यक्रम रखकर बड़ी खुशी से अपने बुजुर्गों के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहे है इससे अन्य समाज के लोगों को मैं एक नई प्रेरणा का उदय हुआ है कार्यक्रम में डॉ उमेश जोशी पंकज बागरेचा जसवंत बाफना जिनेंद्र बाफना एम रोटी क्लब के अध्यक्ष महेश प्रजापत परसोत्तम प्रजापत विट्ठल प्रसाद शर्मा एवं अपना परिवार के सभी लोगों ने भाग लिया।
Tags
jhabua


