आयुष्मान भारत योजना के नाम पर गड़बड़ियां सामने आ रही | Ayusan bharat yojna ke naam pr gadbadiya samne a rhi

आयुष्मान भारत योजना के नाम पर गड़बड़ियां सामने आ रही

आयुष्मान भारत योजना के नाम पर गड़बड़ियां सामने आ रही

जबलपुर (संतोष जैन) - आयुष्मान भारत योजना के नाम पर देश भर में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं । ऐसी गड़बड़ी का ताजा मामला जबलपुर जिले से भी सामने आया है जहां दो अस्पतालों द्वारा एक ही परिवार के नाम पर कई कार्ड जारी कर दिए गए । एसएचए याने स्टेट हेल्थ एजेंसी द्वारा पकड़े गए इस फर्जीवाड़े में एक ऐसा मामला सामने आया जहां निजी अस्पताल द्वारा एक ही परिवार में 170 कार्ड आयुष्मान योजना के बना दिए गए । फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद एसएचए द्वारा दोनों अस्पतालों की आईडी को ब्लॉक कर दिया गया है। इस गंभीर मामले को लेकर जिले के कलेक्टर ने भी सीएमएचओ को सख्त लहजे में निर्देश दिए हैं कि,,,,, आयुष्मान योजना से संबंधित सभी लिस्टेड अस्पतालों की जांच की जाए । यह भी देखा जाए कि औसत प्रत्येक अस्पताल 1 महीने में कितने आयुष्मान कार्ड का उपयोग कर उससे आर्थिक लाभ ले रहा है। मीडिया से बातचीत करते हुए जिले के कलेक्टर भरत यादव ने माफिया विरोधी मुहिम की प्रगति रिपोर्ट भी पेश की। अब तक हुई कार्यवाही में जबलपुर जिले में भू माफियाओं से 138 करोड़ रुपए की 50 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है।  जबकि 15 माफियाओं पर जिला बदर की कार्रवाई अब तक की जा चुकी है और कुछ पर एनएसए भी लगाया गया है। कलेक्टर के मुताबिक हर माफिया पर इस मुहिम के तहत नकेल कसी जा रही है . आने वाले दिनों में चिटफंड माफिया नकली दवा माफिया और हाउसिंग सोसायटी में हुई  गड़बड़ी पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post