आबकारी विभाग और घमापुर पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ लाहन किया जप्त
जबलपुर (अनिल गर्ग/नदीम मोहम्मद) - जबलपुर के कुच्बंधिया मोहल्ले में आबकारी विभाग और घमापुर पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में महुआ लाहन जप्त की | पुलिस और आबकारी की टीम को देखकर मौके पर से आरोपी भाग खड़े हुए| वहीं पुलिस ने मौके पर 5000 लीटर महुआ लाहन भी नष्ट कराया | साथ ही ६० लीटर शराब भी जप्त की पुलिस ने पूरे मामले में 13 प्रकरण दर्ज किए। जबलपुर आबकारी पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि कुच्बंधिया मोहल्ले में अवैध शराब बनाने का धंधा हो रहा है मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने दल गठित किया जिसमें घमापुर पुलिस की टीम भी शामिल रही
Tags
jabalpur