भूमाफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान, 2 मंज़िला बहवां को किया ज़मीदोज | Bhumafiyao ke khilaf chalaya abhiyan

भूमाफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान, 2 मंज़िला बहवां को किया ज़मीदोज

भूमाफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान, 2 मंज़िला बहवां को किया ज़मीदोज

जबलपुर (संतोष जैन) - मध्यप्रदेश के जबलपुर में भूमाफियाओं ने शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जे कर करोड़ों रुपए की बिल्डिंग बना ली, कई जगह पर प्लाटिंग करके बेच दिया. अभियान चलाया गया तो यह सारे खुलासे हो रहे है, इतने बड़े पैमाने पर किए गए कब्जे व अवैध निर्माण को लेकर यह बात भी चर्चाओं में है कि कहीं न कहीं अधिकारियों की सांठगांठ रही, तभी यह सबकुछ संभव हो पाया है, यह बात अलहदा है कि अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं हो रही है. आज शनिवार को भी रांझी मानेगांव के नानक नगर में बिल्डर चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश दुबे द्वारा शासकीय जमीन पर बनाए गए दो मंजिला भवन को जमींदोज कर दिया गया. इस कार्यवाही से नानक नगर क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ था. खबर मिलते ही क्षेत्रीय लोगों में हड़कम्प मचा रहा यहां तक कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

भूमाफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान, 2 मंज़िला बहवां को किया ज़मीदोज

Post a Comment

Previous Post Next Post