अपराधी को पकड़ने में पुलिस विभाग को सफलता मिली | Apradhi ko Pakdne main police vibhag ko safalta mili

अपराधी को पकड़ने में पुलिस विभाग को सफलता मिली

अपराधी को पकड़ने में पुलिस विभाग को सफलता मिली

झाबुआ (मनीष कुमट) - जिले के अन्तर्गत आने वाले कल्याणपुरा थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी अन्तरवेलिया में दो स्थाई वारंटी अपराधी को पकड़ने में पुलिस विभाग को सफलता मिली है। पूलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहुत समय से दो स्थाई वारंटी मानिया तितरिया डोडियार और कमला कालिया मुणिया दोनों ही ग्राम मेहदीखेड़ा निवासी है, जो कि 2016 से फरार चल रहे थे। पुलिस ने अपनी टीम बनाकर इन दोनों बदमाशो को धर दबोचा। इन अपराधियों पर बहुत सी धाराओं में अपराध दर्ज थे। दोनों अपराधियो को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्र. आर. जितेंद्र, रईस पठान,आर. मनोज, विजय बसु का कार्य सराहनीय रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post