आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस मनाया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर सेक्टर तीन स्थित जीवन ज्योति कॉलोनी साईं मंदिर परिसर मैं आचार्य_चाणक्य_स्मृति_दिवस_10_जनवरी 2020 अखण्ड भारत के संस्थापक परम् राष्ट्र भक्त आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया । आचार्य चाणक्य के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया। इस अवसर पर पंडित अशोक मिश्रा अधिवक्ता , विपिन मिश्रा , विनोद सिंग आदि ने आचार्य चाणक्य के जीवन पर प्रकाश डाला। , इस अवसर पर अनेक विप्र बंधु एवं बच्चे भी उपस्थित थे ।
Tags
dhar-nimad