शासकीय माध्यमिक शाला कुठला मे 1 दिवसीय कैम्प का आयोजन
कटनी (संतोष जैन) - स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजनान्तर्गत शासकीय माध्यमिक शाला कुठला मे 01 दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें चयनित 15 छात्रों को ट्रैक सूट टी शर्ट कैप स्कूल बैग एवं प्रशिक्षण सामग्री वितरण किया गया। इस कैम्प में बच्चों को SDERF/ होमगार्ड की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, CPR, आगजनी, भूकम्प बाढ़ आदि आपदाओं से बचाव के तरीके, स्नेक कैचर, लाईफ जैकेट आदि का डेमो एवं प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही परेड का प्रशिक्षण दिया गया।
Tags
jabalpur