जैन समाज ने मुख्यमंत्री को आंगनवाडी केन्द्रो में अंडा परोसने के आदेश को वापस लेने का सौपा ज्ञापन
झाबुआ (मनीष कुमट) - श्री जैन श्वैताम्बर श्री संघ झाबुआ समाज के अध्यक्ष संजय मेहता के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम आॅगनवाडी केन्द्रो में बच्चो को अंडा परोसने के आदेश वापस लेने हेते अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया। पत्र में उल्लेखीत किया गया है कि प्रदेश की कल्याणकारी सरकार द्वारा आंगनवाडी केन्द्रो में पोषण आहार के प्रकल्प में दिये जाने वाले पोषण आहार के साथ ही अंडो के प्रदाय करने के लिये जारी किये गये आदेश को भारतीय दर्शन एवं शास्त्रो के अनुसार अंडो को मांसाहारी की श्रेणी मे माना जाता है। जैन धर्म में भी अंडा वर्जित माना गया है। ऐसे में यदि आंगनवाडी केन्द्रो मे छोटे छोटे बच्चो में अंडा वितरण से उनके आहार विहार तथा संस्कार में तापसिेकता आना स्वाभाविक है। ज्ञापन के अनुसार जनभावना को देखते हुये आंगनवाडी केन्द्रो के माध्यम से अंडा परोसने के आदेश को वापस लेने का अनुरोध किया गया है।
Tags
jhabua