बहुजन पार्टी के सदस्यों द्वारा समशान घाट में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर प्रदर्शन किया | Bahujan party ke sadasyo dwara samshan ghat main faili avayavasthao

बहुजन पार्टी के सदस्यों द्वारा समशान घाट में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर प्रदर्शन किया 

बहुजन पार्टी के सदस्यों द्वारा समशान घाट में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर प्रदर्शन किया

जबलपुर (संतोष जैन) - आज बहुजन पार्टी के सदस्यों के द्वारा आज राम मनोहर लोहिया वार्ड में इस्थित समशान घाट में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर प्रदर्सन किया और समसान घाट पहुचे ओर अव्यसवस्थाओ को व्यवस्थित करने की मांग की बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश व जिले में किसी की भी सरकार ह्यो लेकिन विकास नही हुआ साथ ही उंन्होने बताया की यहाँ पर किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नही है न ही पानी की व्यवस्था यहाँ तक की शव लेकर आने पर कोई भी व्यवस्था नही है जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है साथ ही उन्होंने मांग की की जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाय।

बहुजन पार्टी के सदस्यों द्वारा समशान घाट में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर प्रदर्शन किया

Post a Comment

Previous Post Next Post