आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के तस्करों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम
मुहिम के अंतर्गत 2,30,000 मूल्य की वाहन सहित मदिरा जप्त
धार - आज दिनांक 04/01/2020 को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त गंधवानी कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयुक्त दबिश के दौरान ग्राम कुक्षी, बारुणपुरा रामपुरा के में बजाज पल्सर तथा हीरो पैसन मोटरसाइकिल से परिवहन की जा रही हाँथ भठ्ठी शराब जप्त कर आरोपीगण विकास,कैलाश,अनिल को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर प्रकरण कुल 140 लीटर हाँथ भठ्ठी मदिरा तथा 3400 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर सैम्पल लेकर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत कुल 05 प्रकरण कायम किये गए ।शराब तथा वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 2,30,000/-रु है। उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश जैन,प्रशांत मंडलोई आबकारी उपनिरीक्षक राज कुमार शुक्ला, एकता सोनकर,राजेन्द्र चौहान तथा धार सरदारपुर, बदनावर, कुक्षी गंधवानी के आरक्षकगण की टीम द्वारा की गई।
Tags
dhar-nimad