जनता की आवाज 28 जनवरी को भरेगी हुंकार
कलेक्ट्रेट का घेराव कर सौपेगी ज्ञापन
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - पीपीएल कार्ड, आवासीय पट्टे, विधवा पेंशन योजना ,आयुष्मान कार्ड व श्रमिक कार्ड सहित ड्राइवरों की विभिन्न मांगों को लेकर जनता की आवाज साथ संघ द्वारा आगामी 28 जनवरी को कलेक्ट्रेट का घेराव करने करने का ऐलान किया गया है। जिसकी रणनीति बनाने के लिए गुरुवार को जनता की आवाज साथ संघ के बैनर तले भरवेली मुंडीमाई स्थित वार्ड नंबर 6 में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने, विभिन्न शासकीय कार्यालयों में ज्ञापन सौंपने और आगामी समय में किए जाने वाले आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई। आयोजित इस बैठक के दौरान जहां निष्क्रिय पदाधिकारियों व सदस्यों को संगठन से निकालने का कार्य किया गया तो वहीं दूसरी ओर समाज सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं को संगठन में शामिल किया गया । भरवेली मुंडीमाई में आयोजित इस बैठक में जनता की आवाज साथ संघ के अध्यक्ष रफीक खान, मोहम्मद हनीफ, अनिल नगपुरे, महबूब खान, दीपक भीमटे, परवीन खान, शबनम खान, कृष्णा हिरेन्द्रवार ,रुखसाना खान, दामनी बाई सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी सदस्य व आमजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
भूखे रहेंगे पर आवाज उठाते रहेंगे जब तक मांग पूरी ना हो जाए- रफीक खान
भरवेली मुंडीमाई के वार्ड नंबर 6 में आयोजित इस बैठक के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान जनता की आवाज साथ संघ के अध्यक्ष रफीक खान ने बताया कि बीपीएल कार्ड की सर्वे सूची में नाम जुड़वाने और आवासीय पट्टे की मांग को लेकर संगठन द्वारा कई बार ज्ञापन सौंपा गया है बावजूद इसके भी अब तक उनकी मांग शासन प्रशासन द्वारा पूरी नहीं की गई है इसके अलावा विधवा पेंशन योजना ,आयुष्मान कार्ड श्रमिक कार्ड योजना का भी लाभ ग्रामीणों को नहीं दिया गया है जिसे ग्रामीण काफी परेशान है इन सभी मुद्दों के साथ- साथ ड्राइवरों की विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की रणनीति बनाई गई है। जिसमें 500 से अधिक लोग शामिल होंगे ।उन्होंने बताया कि जनता से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर 28 जनवरी को कलेक्ट्रेट का घेराव कर संघ के बैनर तले ज्ञापन सौंपा जाएगा और मांग पूरी ना होने पर आगामी समय में संगठन के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हम भूखे रहेंगे पर आवाज उठाते रहेंगे जब तक कि हमारी मांग पूरी ना हो जाए।
Tags
dhar-nimad